नगीना : नगर के मोहल्ला मनिहारी सराय में एक गरीब बेवा के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई जिससे घर में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला मनिहारी सराय पटेरी के निकट तस्लीम उर्फ गोल्टा जोकि कंडक्टरी का कार्य करते थे उनकी मृत्यु हो जाने के बाद उनकी बेवा पत्नी व उनके बच्चे घर में रह रहे हैं। शनिवार की सुबह तड़के अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई जिससे उनके घर में रखा घरेलू सामान जिसमें कपड़े गद्दे व अन्य सामान जिनकी कीमत डेढ़ लाख रूपए है जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी प्राप्त की। तस्लीम उर्फ गोल्टा का परिवार बड़ी गुरबत में जी रहा है, आग लगने से परिवार के समक्ष रोज़ी रोटी की भी समस्या पैदा हो गई है।घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, घरेलू सामान जल कर हुआ खाक
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
16
Dec