नगीना : शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मात्र 27 शिकायतें आई।जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका सका।तहसील परिसर के सभागार में एडीएम प्रशासन मजिस्ट्रेट दिपाली भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण में सामाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में सभासद उस्मान ज़ैदी, कपिल पंवार, ब्रजमोहन,राशिद रोहित विश्नोई व भाजपा नेता मुस्तेहसन जहूर लाला नरेंद्र ने लगभग दो दर्जन छात्रों के साथ तहसील समाधान दिवस में एसडीएम को नगर के एमएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जल निगम द्वार ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य पर रोक लगाकर स्टेडियम बनाने को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एडीएम दिपाली ने कहा कि किसी की कोई भी समस्या हो प्रशासन सदैव उसकों हल करने लिए 24 घंटे तत्पर है।बस आपको किसी भी स्थिति के आने पर प्रशासन को अवगत कराना है।जिससे आपकी समस्या का समय रहते सामाधान किया जा सके।इस मौके पर एसपी देहात राम अर्ज एसडीएम शेलेन्द्र कुमार,सीओ संग्राम सिंह, अंडर ट्रेनिंग सीओ प्रतिमा वर्मा,तहसीलदार सन्तोष कुमार,व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ साथ सर्किल के चारो थानों के प्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही।
तहसील दिवस में वार्ड सभासदों ने खेल मैदान सुरक्षित कर स्टेडियम बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
16
Dec