किरतपुर संवाददाता, शरीफ मलिक
बिजनौर : नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के अनेक मोहल्ले में सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिससे नगर वासी राहत महसूस कर रहे हैं चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने नगर के मोहल्ला लोहरान, जमा मस्जिद, शीशग्रान ,मक्का मस्जिद , खोखरा तालाब में बन चुकी सड़कों का मुआयना किया तथा मोहल्ला मीठा शहीद बस्ती में निर्माणधीन सड़कों को मौके पर चेक किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में पूरी गुणवत्ता व पारदर्शिता बरती जा रही है जिन-जिन मोहल्ले की सड़कों को सभासदों द्वारा चिन्हित किया गया है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं बरता जा रहा है पूरा नगर किरतपुर उनका परिवार है नगर में विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद फैजान ,सभासद लाल कुरैशी, ठेकेदार मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद आवेश खान , लालू तथा मोहम्मद गौहर वगैराह मौजूद रहे।