संवाददाता – यासिर शम्सी
नगीना देहात : रायपुर देहात थाना प्रभारी हंबीर सिंह ने क्षेत्र के ग्राम जोगीरमपुरी में जन चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों से ग्राम की मूलभूत समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।गुरुवार की दोपहर रायपुर सादात पुलिस स्टाफ ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन कर उपस्थिति धर्मगुरु, आंगनवाड़ी,जन प्रतिनिधि, महिला,बच्चियों/ बच्चो आदि को अपराध रोकथाम, यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक किया गया।सभी से स्थानीय पुलिस को सहयोग करने एवम् गांव में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई।