बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : एस.डी.एम. कोर्ट में दिन के समय एक सांप घुसने से मची अफरा तफरी।नगर के सबसे व्यस्तम प्रशासनिक स्थान तहसील परिसर कंपाउंड के बाहर उस वक्त खड़े लोगों में हड़कंप मच गया जब तहसील परिसर के पीछे खड़ी झाड़ियों से निकल कर एक सांप बाहर आकर तहसील कर्मचारियों के लिए बने पार्किंग स्थल पर गाड़ियों के आस पास घूमने लगा जिससे गाड़ियों के पास खड़े लोगों में सांप को देख अफरा तफरी मच गई।गनीमत रही के खड़े लोगों में से किसी के पैर के नीचे दिन का समय होने के कारण सांप नही दबा जिससे एक बड़ी घटना होने से बची।सांप को उपस्थित लोगों ने।मौके से भगाया तहसील परिसर के बाहर स्थानीय दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि सांप करीब दस से पंद्रह दिन से इस स्थान पर देखा जा रहा है मगर सांप किसी को काटता नहीं है।