बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : विवाहिता को दहेज के खातिर प्रताड़ित करके घर से निकालने व पति द्वारा फोन कॉल पर अपने मायके में रह रहि विवाहिता को तलाक देने की विवाहिता द्वारा थाने में तहरीर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तारिक पुत्र शकील अहमद के साथ वर्ष (2014) में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार तथा माता पिता द्वारा दिए गए दान दहेज के साथ संपन्न हुई थी।मगर शादी के कुछ समय गुजरने के बाद पति तारिक सास बुशरा,नन्द शफिया,ससुर शकील अहमद निवासीगण दिल्ली व नंदोई अज़ीम अहमद नन्द आयशा निवासीगण नजीबाबाद अतिरिक्त दहेज रूप में ऑल्टो कार व तीन लाख रुपये की मांग करते व उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे।विवाहिता के पिता की बीते वर्ष मृत्यु के पश्चात व अपनी मांगों को पूरा ना होने पर आठ वर्षी पुत्री के साथ 20,03,23 को बेसरो समानी की हालत में घर से निकाल दिया।तब से विवाहिता अपने घर रह रही है। दिनांक 01,12,23 की सायं पति द्वारा पत्नी को गंदी गालियां देते हुए व दहेज के खातिर बदनाम करने की बात बोलते हुए तीन तलाक देकर कहा के अगर इस सम्बंध में कोई कानूनी कार्रवाई करी तो जान से मार दूंगा।विवाहिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के साथ लोगो के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।