नजीबाबाद संवाददाता – नसीम उस्मानी
बिजनौर : अदबी संस्था कवि दिल ने जलालाबाद के मशहूर शायर अकरम जलालाबादी को उर्दू अदब की खिदमात और जिले का नाम अपनी शायरी से देश में रोशन करने के लिए कवि दिल अवार्ड देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को जलालाबाद स्थित मशहूर शायर अकरम जलालाबादी के आवास पर पहुंच कर मशहूर अदबी व सांस्कृतिक संस्था कवि दिल के संरक्षक व अध्यक्ष शायर आसिफ मिर्ज़ा, मशहूर शायर मौसूफ अहमद वासिफ, शादाब ज़फ़र शादाब, हाजी बहार आलम, अबरार सलमानी ने शायर अकरम जलालाबादी को उर्दू अदब की खिदमात और जिले का नाम अपनी शायरी से देश में रोशन करने के लिए कवि दिल अवार्ड देकर सम्मानित किया। ये अवार्ड शायर अकरम जलालाबादी को कवि दिल द्वारा आयोजित महफिल ए मुशायरे में दिया जाना था पर उन की दिल की बीमारी के चलते वो कवि दिल के महफिल ए मुशायरे में शिरकत नहीं कर पाये थे। इस लिए शायर अकरम जलालाबादी की अदबी खिदमात का सम्मान करते हुए उन्हें जलालाबाद उनके आवास पर पहुंच कर कवि दिल की टीम ने उन्हें ये सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर शायर अकरम जलालाबादी ने अदबी संस्था कवि दिल के संरक्षक अध्यक्ष आसिफ मिर्ज़ा और तमाम टीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो बेहद ममनून है कि कवि दिल ने उन्हें इस लायक समझा। उनकी इस हौसला अफजाई से उन्हें और अच्छा शेर कहने कि हिम्मत मिली है। उन्हें कहा कि ये सम्मान मेरा नही बल्कि पूरे जलालाबाद का सम्मान है। इस मौके पर आसिफ मिर्ज़ा, मशहूर शायर मौसूफ अहमद वासिफ, शादाब ज़फ़र शादाब, हाजी बहार आलम, अबरार सलमानी,डाक्टर तैय्यब जमाल आदि लोग मौजूद रहे।