बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना: ई-रिक्शा यूनियन की ओर से पुलिस के आदेश पर एक बैठक का आयोजन स्थानीय वाटर वर्क्स मुहल्ला लाल सराय में चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज खलील की अध्यक्षता व बदर मुनीम के संचालन में आयोजित की गई।बैठक में हाल ही में हुई कोई कुछ घटनाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश की ओर से जारी एक लेटर में जिले के सभी थानों के पुलिस प्रभारी को आदेशित किया गया था कि वह ई-रिक्शाओं के संचालन उनके रूट के साथ-साथ उनकी आईडी एवं पंजीकरण के बारे में आदेशित किया गया था।जिसके चलते नगीना में भी पुलिस के आदेश पर ई-रिक्शा यूनियन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में बैठक में नवागत इंस्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार ने ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर में चलने वाली सभी ई-रिक्शाओं का नगर पालिका परिषद में पंजीकरण कराया जाएगा।पंजीकरण नम्बर की पीले रंग की प्लेट नगर क्षेत्र की होगी जबकि ग्रामीण क्षेत्र की ई-रिक्शाओं के पंजीकरण की नंबर प्लेट का रंग लाल होगा।बैठक में तय किया गया है कि ई-रिक्शाओं के जो भी रूट निर्धारण किया जा रहा है वह अपनी ही निर्धारित रूट पर ही आवागमन करेंगे।सभी ई-रिक्शा चालकों को एक आई डी कार्ड दिया जाएगा वह आईडी कार्ड को अपने गले में डाल कर ई-रिक्शा चलाएंगे कोई भी ई-रिक्शा चालक बिना आई कार्ड के रिक्शा नहीं चलाएगा,और अपने निर्धारित रुट पर ही चलेगा।ग्रामीण क्षेत्र की ई-रिक्शा नगर में वही चलाई जाएगी जो ग्रामीण क्षेत्र नगर से तीन किलोमीटर के दायरे में आते है। इस मौके पर चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज खलील,बदर मुनीम अहमद,शब्बीर अहमद,हनीफ मुंशी,युसूफ,इसरार मकसूद उस्मानी, अब्दुल कय्यूम राइन, मुहम्मद तालिब, मुहम्मद शारिक आदि की मौजूदगी रही।इस मौके पर नवागत इन्स्पेक्टर क्राइम नरेश कुमार व कई लोगो को रिक्शा यूनियन की ओर से शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।