बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : गुरुवार की रात नगर के गांधी मूर्ति तिराहे पर हिंदू इंटर कॉलेज रोड पर स्थित गैलेक्सी आइसक्रीम पार्लर में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण पार्लर बहुत अधिक जल गया और हजारों रूपए का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। बिजली के शॉर्ट सर्किट हो जाने से लगी आइसक्रीम पार्लर में आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की टीम पहुंची। नगीना के सबसे व्यस्ततम तिराहे पर स्थित गांधी मूर्ति के पास गैलेक्सी आइसक्रीम पार्लर में उस वक्त भीषण आग लग गई जब दुकानदार अपनी दुकान को बंद करके चला गया था वही आग लगने का मुख्य कारण बिजली के शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है वही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया। वही घटना की जानकारी होने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी/क्राइम इंस्पेक्टर धीरेंद्र गंगवार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की।