बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
स्योहारा : जनपद बिजनौर के ग्रामीण क्षेत्रो में गुलदार का आतंक जारी है आये दिन गुलदार के हमलों से ग्रामीणों के दिल मे दहशत बैठ जाती है। वहीं जब कोई गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फस जाता है तब ग्रामीण राहत की सांस लेते है। मगर इस बार गुलदार द्वारा ना तो कोई हमला हुआ है और ना ही गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है बल्कि स्योहारा स्थित ग्राम अमीरपुर के एक मकान में गुलदार घुस गया। गुलदार को अपने आंगन में खड़ा देख मकान मालिक और बाकी घर के सदस्यों की डर के मारे चीखे निकल गई। चीख पुकार का शोर सुन कर गुलदार मकान के एक कमरे में छुप गया जिसके बाद मकान मालिक ने कमरे को बाहर से बन्द कर दिया। घर मे गुलदार घुस जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के प्रयास में लग गई।