बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना देहात : नवागत थाना प्रभारी हंबीर सिंह ने क्षेत्र के ग्राम कोटकादर में ग्राम धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ चोपाल लगाकर जागरूक किया।मंगलवार को थाना प्रभारी ने क्षेत्र के ग्राम कोटकदार में साप्ताहिक बाज़ार में जन चौपाल लगाकर
ग्राम प्रधान, धर्मगुरु, संभ्रांत व्यक्ति एवं नौजवान बच्चो के साथ ग्राम की समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी को ग्राम में भाईचारा, सद्भाव बनाए रखने, पशु आदि चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं मोटरसाइकिल पर हेलमेट का प्रयोग,साइबर अपराध से बचाव एवं ग्राम में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने आदि के संबंध में जागरुक किया गया तथा सहयोग की अपील की।