बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : दहेज के खातिर एक महिला को प्रताड़ित करने व घर से निकालने के विषय में स्थानीय थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुषमा रानी पत्नी मुकेश्वर सिंह पुत्री डालचंद निवासी ग्राम काजीवाला थाना नगीना ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से 28,02, 2000 को मुकेशेश्वर के साथ संपन्न हुई थी माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज व सरो सामान देकर उसको विदा किया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग लालची किस्म के हैं जो दिए गए दान दहेज से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते थे।और
की गई मांग के पैसा ना मिलने पर वह उसके साथ गाली गलौज मारपीट के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। कुछ समय बाद उसके एक पुत्र अभिनव सिंह वह एक पुत्री रिया सिंह का जन्म हुआ लेकिन पुत्र वह पुत्री पैदा होने पर भी उन लोगों की पांच लाख रुपये की मांग खत्म नहीं हुई दिनांक 15,02,2017 को मात्र पहने हुए कपड़ों में दोनों बच्चों सहित मारपीट कर बे सरो समानी की हालत में ससुराल से निकाल दिया और समस्त स्त्री धन जेवरात सोना चांदी कपड़ा भी अपने पास रख लिया। व बा मुश्किल अपने मायके में आई और तभी से मायके में रह रही है उन्होंने ना तो उसकी और ना ही बच्चों की कोई खैर खबर ली ना उनको कोई खर्चा पानी दिया। दिनांक 19, 11, 2023 को करीब दिन के ग्यारह बजे मुकेश्वर सिंह व धन सिंह पुत्र लल्लूराम, वेदप्रकाश पुत्र धनसिंह निवासी ग्राम काजीवाला व बबीता पत्नी विपिन पुत्री धनसिंह निकट रामलीला ग्राउंड मुरादाबाद ने जबरन मायके में आकर हाथों में चाकू व तमंचा लेकर घर में घुस गए आते ही मां बहन को गंदी-गंदी गालियां दी वह दहेज की मांग फिर दोहराई जिसमें असमर्था दिखाने पर उन्होंने मां बहन को गलियां दी और मारपीट करके जान से मारने की धमकी देकर चले गए।पीड़ित द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष के सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।