बिजनौर : चांदपुर मे चाय की दुकान में अज्ञात चोरों ने कुम्बल लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त समाचार अनुसार चांदपुर के बास्टा रोड पर सलीम अहमद की चाय की दुकान मे अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे वाली दीवार में कुम्बल लगाकर दुकान में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया बास्टा रोड स्थित नहर के पास सलीम अहमद पुत्र नसीम अहमद चाय की दुकान चलाता है बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे गन्ने के खेत से कुम्बल लगाकर दुकान में रखे तीन सोलर पैनल, गैस सिलेंडर, दो बैटरे, एक इन्वर्टर, गल्ले से कुछ पैसे व खाने पीने का सामान चुराकर फरार हो गए। इस मामले में सलीम अहमद ने बताया है कि चोरी की इस घटना की शिकायत थाने में दे दी है। वहीं पुलिस जांच सी.सी.टी.वी. कैमरे की मदद से मामले की बारीकी से कर रही है।
चाय की दुकान में कुम्बल लगाकर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
03
Dec