बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी चोरी हो जाने पर पीड़ित द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला काज़ी सराय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी स्कूटी नंबर यूके 07 एफ के 3209 घर के बाहर खड़ी थी। जब सायं के समय किसी कार्य हेतू स्कूटी की जरूरत पड़ी तो व घर के बाहर से गायब थी।जिसको आस पड़ोस में काफ़ी तलाश किया गया मगर उसका कोई पता नहीं चला। तब पड़ोस के एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया। वही चेक किए गए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर एक मोहल्ले के ही लड़के के खिलाफ स्कूटी चोरी की तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।