किरतपुर संवाददाता, शरीफ मलिक
किरतपुर : नगर के प्रसिद्ध दरगाह हजरत अहमद शाह गुलाब शाह कादरी रहमतुल्ला का सालाना दो दिवसीय उर्स बड़े ही शानो शौकत के साथ गुरुवार की रात्रि संपन्न हो गया इस दौरान दरगाह शरीफ पर अकीकत मन्दों ने उर्स में शिरकत फरमाकर अपने मरहूमिन के लिए वह इशाले सवाब पहुंचाया ओर भाईचारा कायम रखना वह मुल्क की तरक्की के लिए दुआ कराई गई। इस दौरान कुल शरीफ का भी आयोजन किया गया कुल शरीफ के बाद कुराने पाक की आयत की तिलावत की गई और तकरीर प्रोग्राम आयोजित किया गया ।कमेटी के लोगों ने लंगर तक्सीम किया दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सूफी वकार कादरी ने बताया हमारा यह उर्स मुबारक हर वर्ष मनाया जाता है उसमें कुल शरीफ का आयोजन किया जाता है और आमजन को लंगर खिलाकर तब्बररुख तकसीम किया जाता। इस दौरान कमेटी के लोग पूरी श्रद्धा व्यवस्था के साथ इंतजाम करते हैं। दरगाह को लाइटों के साथ सजाते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दरगाह कमेटी सूफी वकार कादरी, उपाध्यक्ष हिफजान हुसैन एडवोकेट, सचिन सूफी वसीम अत्तारी ,अब्दुल वारिस कादरी ,अब्दुल माजीद कमाल , मुसेफ उर्फ राजा शहजाद उर्फ भूरे भाई, फिरोज कादरी, मोहम्मद दानिश रजा ,मोहम्मद अरमान, मुंतज़िर रजा, बिलाल रजा, मोहम्मद अशारिब, मोहम्मद अरशद रजा ,हनीफ ,अदनान कुरैशी ,रियाज साबरी, मोहम्मद फैजान रजा ,मोहम्मद आजाद, अजीम फरीदी, मोहम्मद सलीम कुरैशी, आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।