बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : अपनी मधुर कार्येशेली से नगर के लोगों के बीच अपनी एक छाप छोड़ने वाले और ग्यारह महीने के कार्यकाल को ईमानदारी से चलाने वाले कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ का नगीना से नूरपुर को स्थानांतरण हो जाने के बाद नगर वासियों के लिए यह एक पीड़ा दायक खबर रही।थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने अपने इस कार्यकाल में कई ऐसे दिल जीतने वाले कार्य किए हैं, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।ज्ञात हो कि बिजनौर थाने से स्थानांतरण होकर 27 दिसंबर 2022 में नगीना थाने का चार्ज लेने के बाद थाना प्रभारी ने कुछ ही दिनों में नगर के लोगो से सीधा संवाद करते हुऐ क्राईम को कंट्रोल किया व अपने ग्यारह महीने के कार्यकाल में होली, जन्माष्टमी, ईद जैसे बड़े त्योहारों को शांति के साथ संपन्न कराने के साथ साथ नगर निकाय चुनाव को भी दिन रात कड़ी मेहनत करके शांति से संपन्न कराया था।थाना प्रभारी के कुशल व्यवहार के चलते कोई भी पीड़ित उनसे सीधा थाने आकर अपनी पीड़ा बतादेता था जिसका थाना प्रभारी तत्काल निस्तारण कर दिया करते थे।