बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : एक विधवा ने एसपी को शिकायती पत्र देकर अपने घर से 20 हजार की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर व कीमती सामान की हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने व मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।निकटवर्ती ग्राम हकीकतपुर गंगवाली निवासी खुर्शीदा पत्नी स्वर्गीय निसार अहमद ने एसपी नीरज जादौन को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि अपने चारों पुत्रों के बाहर रहने के कारण रात्रि में वह पडोसी के घर सोने जाती है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि 13 नवंबर 2023 की रात्रि में पड़ोसी करीमुद्दीन, नईमुद्दीन, अलीमुद्दीन, नसीमुद्दीन व गुलजार दीवार कूदकर घर में घुसकर घर से संदूक में रखी 20 हजार की नकदी व मंगल सूत्र व कानों की बाली सहित सोने चांदी के जेवर के अतिरिक्त करीब 2 लाख का सामान चुराकर ले गये। घटना की लिखित सूचना देने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की शिकायती पत्र में एसपी नीरज जादौन से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर नामजद आरोपियों के
विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के आदेश नगीना पुलिस को दिए जाने की मांग की गई है।