बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : नगर में शांति व्यवस्था कि दृष्टिगत तथा जनता में सुरक्षा की भावना जागृत रखने के मकसद से एसपी देहात राम अर्ज ने मंगलवार की देर सायं नगर में स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। एसपी देहात राम अर्ज ने पुलिस बल के साथ किए गश्त में नगर के मुख्य बाजारों व मार्गो पर होते हुए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जनता के बीच पहुंचकर एसपी देहात ने लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाया। एसपी देहात राम अर्ज ने व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु तथा गतिविधि होने की जानकारी यदि आपको होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे कि पुलिस आवश्यक कदम उठाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई तत्काल कर सके। एसपी देहात के नेतृत्व में निकले पैदल गश्त में,थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ व समस्थ थाने के स्टाफ की मौजूदगी रही।