बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : जनपद के धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थान पर लगे अवैध लाउडस्पीकर ध्वनि निस्तारक यंत्रों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के निर्देशन पर सोमवार को जिले के साथ-साथ नगीना में भी एहले सुबह पुलिस ने नगर के व थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों सार्वजनिक स्थानों पर लगे ध्वनि निस्तारक यंत्रों लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया जिसके तहत मानक के अनुसार लाउडस्पीकरों की आवाज को रखने की चेतावनी दी यदि कोई इस पर अमल नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर से आवाज परिसर से बाहर ना जाए इसके लिए उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों की लाउडस्पीकरो कि ध्वनि को चेक किया। और मानक के अनुसार चलाने की बात कही।