संवाददाता, नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : नगर के मौहल्ला मुगलूशह में बी.एल.ओ. द्वारा वोट बनाने की प्रक्रिया जोरो पर की जा रही है। जिसमें नगर के मौहल्ला मुगलूशाह के पूर्व सभासद व युवा कांग्रेस नेता अमजद सिद्दीकी ने अपने वार्ड के युवाओं के वोट बनवाए। अमजद सिद्दीकी द्वारा समय – समय पर अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर कार्य कराए जाते हैं वह वार्ड वासीयो के हर सुख दुख में हर समय साथ खड़े नजर आते हैं। इस मौके पर बी.एल.ओ. चमन बेध, सलमा, सुनीता, फ़िरदौस जहां, मुकेश कुमार, गुलिस्ता, विशाल, इरशाद आदि लोग उपस्थित रहे।