गाज़ियाबाद (प्रियंका शर्मा)
वैसे तो स्वच्छ भारत मिशन पूरे देश में चल रहा है प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक स्वच्छ भारत मिशन को गांव गांव शहर शहर पहुंचाने में लगे हैं लेकिन गाजियाबाद के मुरादनगर के ऐसे कई गांव है जो स्वच्छ भारत मिशन तो छोड़ो उल्टा इनके गांव के पास डंपिंग ग्राउंड बनाकर गंदगी का अंबार लगा दिया है
ये लोग मकरेड़ा गांव और आस पास के हैं जिनका आरोप है की गाजियाबाद नगर निगम ने इनके गांव के पास किसान से जमीन लेकर डंपिंग ग्राउंड बना दिया है जिससे गांव में गंभीर बीमारी उत्पन हो रही है कई लोग कैंसर जैसे घटक बीमारी का शिकार भी हो रहे हैं लेकिन गाजियाबाद प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई प्रशासन नही कर रहा है लोगों ने आरोप लगाया की नगर निगम द्वारा बनाए गए इस डंपिंग ग्राउंड से जल प्रदूषण के साथ साथ आस पास की खेती भी प्रभावित हो रही है अगर प्रशासन ने इस और कोई कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।