संवाददाता, यासिर शम्सी
नगीना : एक कबाड़ी की दुकान को निशाना बनाकर चोरों ने हज़ारों रुपये के समान की चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुहम्मद आरिफ पुत्र मुहम्मद ताहिर निवासी मुहल्ला चौधराना ने थाना नगीना में एक तहरीर देकर बताया था कि उसकी एक कबाड़ की दुकान है। उसकी कबाड़ की दुकान से काफी दिनों से थोडा थोडा सामान चोरी हो रहा था। जब इस सम्बन्ध में आसपास के सी.सी.टी.वी. केमरे चेक किये गये तो उसमे दो लोगों को रात के समय गोदाम से दो कट्टो मे सामान भरकर ले जाते नज़र आये। उसी दिन से व और उसके भाई आमिर व तहेरा भाई मुहम्मद नईम ने अपने गोदाम पर रात को चोरो को पकडने के लिये लग गये हुए थे।बुधवार की मध्य रात्रि में समय करीब लगभग 01:15 बजे दोनो व्यक्ति गोदाम में घुसकर कुछ देर बाद दो कट्टो को अलग अलग अपने कंधो पर रखकर बाहर निकले तो दोनो को पकड़ लिया जिनको पकड़ने पर देखा तो वह वही लोग थे जो सी.सी.टी.वी. कैमरे मे दिखाई दिये थे। जिनके नाम वहाजु व दूसरे का नाम फहीम है जोकि मुहल्ले के ही निवासी है। जिन्हे पकड़ कर पहचान लिया गया। वहाजु के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमे एक पुराना बेटरा था जिसको मैने तोडकर अपने गोदाम में रखा हुआ था और फहीम के कट्टे को खोलकर देखा तो उसमे एक फ्रीज का पुराना कमप्रेसर, 3 कोयल, 3 मोटर के ढक्कन, 1 मोटर साईकिल का सफेद पिस्टन 2 टी.वी. कोयल 2 मोटर मिक्सी छोटी 1 केवल का तार काला व तांबे के तार जो लगभग 1 किलो 400 ग्राम के आस पास है जो फूके हुऐ पंखे की मोटर से निकाल कर गोदाम मे रखे हुए थे। यह सब सामान मिला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
चोरी के समान के साथ नगीना पुलिस ने किये दो चोर गिरफ्तार
24
Nov