पीएनबी बैंक में कटी खातेधारक की 70 हज़ार की जेब

जमा निकासी का एक काउंटर होने से आये दिन होती है जेब कटने की घटनाएं, सीसीटीवी कैमरे को भी पलीता लगा रहे जेब कतरे

नगीना : पंजाब नेशनल बैंक से एक खाताधारक के हाथ की पॉलिथीन को काटकर किसी उचक्के ने सत्तर हजार रुपये उड़ा लिये।घटना से बैंक में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक की नगीना शाखा में निकटवर्ती ग्राम बूढ़ा वाला निवासी धनीराम पुत्र नरेंद्र एक पॉलीथिन में सत्तर हज़ार लेकर जमा करने आया था।बुधवार की दोपहर को जब बैंक भी बंद होने का समय था,उस समय केश काउंटर पर काफी भीड़ हो रही थी।धनीराम भी लाइन में खड़ा अपनी बारी का इन्तेज़ार कर रहा था।गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने व निकालने का एक काउंटर होने के कारण भीड़ ज़्यादा हो जाती है।इसी बीच किसी उचक्के ने भीड़ का फायदा उठाकर उसकी पॉलिथीन को काटकर सत्तर हजार रुपये निकालकर रफू चक्कर हो गया। रकम के पार होने पर खाताधारक के होश उड़ गये।लेकिन जब तक रुपये निकालने वाला उचक्का बैंक से रफू चक्कर हो चुका था।अपनी जेब से निकले पैसे से निराश होकर खाताधारक प्रेम कुमार ने मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक रितेश कुमार से कर घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और सीसीसीटी कैमरे को खंगाल कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *