संवाददाता, शरीफ मलिक
किरतपुर : रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन किरतपुर के सेमीनार हॉल में शून्याति इण्टरनेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय शून्य योग ध्यान कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का आयोजन समाजशास्त्र विभाग के असि.प्रो. मामराज सिंह एवं अरुण कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में एस.बी.डी. कालेज धामपुर के समाजशास्त्र विभाग की असि. प्रोफेसर डा. रेनू चौहान ने प्राचीनतम योग एवं ध्यान विधियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। जबकि प्रशिक्षक कुमार अवनीश ने छात्र-छात्राओं को योग व ध्यान का अभ्यास कराया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शून्यति फाउंडेशन द्वारा रैड बैल्ट प्रमाण पत्र एवं डायमंड सूत्र प्रदान किये गये। कार्यशाला में प्राचार्य डा. डबलेश कुमार उप प्राचार्य डा.रवीश कुमार डीन डा. सी.डी.शर्मा प्रियंका चौधरी विवेक शर्मा आशीष चौधरी वैशाली शर्मा इफरा मरियम आदि प्राध्यापकों के अतिरिक्त समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थी शिवानी दिवांशु निशु निशिता ललिता श्वेता रुपल मोनी कामिनी आदि उपस्थित रहे ।